कोलकाता. उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मालदा के शमसी में यह घटना हुई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. राज्य सड़क मार्ग पर भीषण जाम लग गया. पुलिस ने मृतक छात्रों के नाम तन्मय प्रमाणिक और मोहम्मद रेहान बताये हैं. दोनों मालदा के पुखुरिया स्थित श्रीपुर बल्लभपुर के बाशिंदा थे. बुधवार सुबह अपनी बाइक से तीसरे सेमेस्टर की अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रहे थे. हादसा रतुआ के शमसी इलाके में हुआ. रतुआ की ओर से आ रहा एक पिकअप वैन ने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी. दोनों सड़क पर गिर पड़े. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों छात्रों को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही शमसी कृषि उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश पांडे, तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उत्तिया पांडे, स्वपन सिंह सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

