सॉल्टलेक स्थित एसएससी भवन अभियान से पहले हिंसा की साजिश का खुलासा आज आंदोलनकारियों शिक्षकों ने किया है एसएससी भवन के घेराव का आह्वान पुलिस को ईंट-पत्थर, बम और आत्मदाह की धमकियों वाला ऑडियो मिला कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी कोलकाता. पश्चिम बंगाल एसएससी नियुक्ति घोटाले के खिलाफ आंदोलन कर रहे बर्खास्त शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की ओर से सॉल्टलेक स्थित एसएससी भवन के घेराव का आह्वान किया गया है. यह अभियान सोमवार को अधिकार मंच के नेतृत्व में आयोजित होना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को दो ऑडियो क्लिप मिले हैं, जिनमें आंदोलन के दौरान पुलिस पर हमला, पेट्रोल बम फेंकने, सरकारीकर्मियों को नुकसान पहुंचाने और आत्मदाह जैसी साजिशों की बातें सामने आयी हैं. हालांकि, प्रभात खबर की ओर से इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गयी है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अनीश सरकार ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऑडियो के आधार पर एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संबंधित दो आंदोलनकारियों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायैगी. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अधिकार मंच के सदस्य हैं और उनके बीच की छह मिनट लंबी बातचीत में स्पष्ट रूप से हिंसक मंसूबों का उल्लेख है. ऑडियो में एसएससी परीक्षा केंद्रों पर भी बम फेंकने और आग लगाने की साजिश की बात कही गयी है. रैली को अनुमति नहीं : एसएससी आंदोलनकारी सुमन विश्वास ने 18 अगस्त को एसएससी भवन अभियान के लिए ईमेल के जरिये अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने हाइकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू इस पर सुमन विश्वास ने कहा : अगर पुलिस के पास प्रमाण हैं, तो सार्वजनिक करे. यह सब हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. आंदोलन हर हाल में होगा, अनुमति मिले या न मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

