छिनतई के केस में वारिया फांड़ी की पुलिस ने कोर्ट में दी थी अर्जी
प्रतिनिधि, दुर्गापुर.
दुर्गापुर थाने की वारीया फांड़ी की पुलिस ने छिनतई के मामले में आसनसोल जेल के दो कैदियों मोहम्मद शेख व हीरु क्षेत्रपाल को जरूरी कानूनी प्रक्रिया के जरिये महकमा अदालत से दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. दोनों आरोपी उक्त थाना क्षेत्र के कादा रोड झोपड़ी इलाके के रहनेवाले हैं. उनके खिलाफ दुर्गापुर थाना में केस नंबर 111/ 24 के तहत मामला दर्ज है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ महीना पहले दुर्गापुर में छिनतई की घटना हुई थी, जिसमें दोनों आरोपी फरार थे. दुर्गापुर में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने रानीगंज में महिला का हार छीना था. उस मामले में रानीगंज थाने की पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में आसनसोल जेल भेज दिया था. इधर, दुर्गापुर में हुई छिनतई के मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी आसनसोल जेल में बंद हैं. कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोनों कैदियों को पुलिस ने रिमांड में लेने के वास्ते शोन अरेस्ट व प्रोडक्शन वारंट की अर्जी दी. इन पर दुर्गापुर महकमा अदालत से मंजूरी मिलने पर आसनसोल जेल से दोनों कैदी लाये गये और फिर गुरुवार को महकमा अदालत में पेश किये गये. वहां से दोनों आरोपियों को दो दिनों के लिए दुर्गापुर थाने की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है