मामले में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या बढ़ कर हुई पांच
कोलकाता. युवा तृणमूल नेता और पंचायत प्रधान के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब बढ़कर पांच हो गयी है. हत्या में इस्तेमाल की गयी बंदूक भी बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त कर लिया है, जिस पर हमलावर उस समय सवार थे.गौरतलब है कि कूचबिहार-दो प्रखंड के डोडेयार हाट में नौ अगस्त को मांस खरीदते समय अमर राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिवार का दावा है कि स्थानीय तृणमूल पंचायत प्रधान के बेटे और युवा तृणमूल नेता की हत्या के पीछे विरोधी हो सकते हैं और इसमें सत्तारूढ़ दल का कोई नेता शामिल हो सकता है. हंगामे के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था. शनिवार को पुंडीबाड़ी थाने की पुलिस ने अलीपुरदुआर जिले के तोपसीकाठा इलाके से दो और लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक बाइक, एक बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार सबसे पहले बिनय राय नामक एक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक बंदूक बरामद की गयी. गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर किशोर बर्मन और नारायण बर्मन को दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर कूचबिहार लाया गया था. कूचबिहार जिला पुलिस ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार दोनों लोगों की बाइक जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

