21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शालीमार स्टेशन से दो स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेनें होंगी रवाना

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है.

कोलकाता. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. एक ट्रेन शालीमार से मालतीपतपुर के लिए जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन शालीमार से ही दीघा के लिए रवाना होगी. दपूरे द्वारा 08037 / 08038 शालीमार-मालतीपतपुर-शालीमार और 08097 शालीमार-दीघा स्वतंत्रता दिवस विशेष ट्रेन की समय-सारिणी को घोषणा कर दी गयी है. 14 अगस्त को शालीमार स्टेशन से मालतीपतपुर के लिए जबकि 15 अगस्त को दीघा के लिए स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 08037 शालीमार-मालतीपतपुर विशेष ट्रेन 14 अगस्त को रात 9.20 बजे शालीमार स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.30 बजे मालतीपतपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08038 मालतीपतपुर-शालीमार विशेष ट्रेन 15 अगस्त को रात 7.40 बजे मालतीपतपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में सांतरागाछी, खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी. 08097 शालीमार-दीघा विशेष ट्रेन 15 अगस्त को शालीमार स्टेशन से सुबह 8:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 11.55 बजे दीघा पहुंचेगी. वापसी में, 08098 दीघा-शालीमार विशेष ट्रेन 15 अगस्त को दीघा स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 5.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.

यह विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में सांतरागाछी, उलबेड़िया, बागनान, मेचेदा, तमलुक और कांथी स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel