9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5.50 ग्राम चरस के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित शोभाबाजार फेरी घाट के पास 5.50 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया.

संवाददाता, कोलकाता

नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित शोभाबाजार फेरी घाट के पास 5.50 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम शिव शंकर ओझा (40) और अर्पण मल्लिक (27) हैं. शिव शंकर बहूबाजार थानाक्षेत्र स्थित बीबी गांगुली स्ट्रीट का निवासी है. वहीं, अर्पण बड़ाबाजार थानाक्षेत्र स्थित सिकदरपाड़ा स्ट्रीट का निवासी है. दोनों से पूछताछ कर पुलिस इनके साथ गिरोह के शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई के लिए कुछ तस्कर एकत्रित होने वाले हैं. इस जानकारी के बाद नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस प्लेन ड्रेस में इलाके में गतिविधियों की निगरानी रख रही थी. अचानक साधू के वेश में दो लोगों की गतिविधि पर पुलिस को संदेह हुआ. उनसे पूछताछ करने पर दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर भीतर 5.50 ग्राम चरस पाया गया. दोनों कहां से इसे लेकर आये थे और किन-किन लोगों को इनकी सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel