खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के ज्योतघनश्याम के रामडांगाल पाड़ा इलाके में स्थित पलासपाई खाल में डूबकर दो भाई लापता हो गये. लापता हुए दोनों भाइयों के नाम संजू बेरा (14) और रंजू बेरा (8 ) हैं. दोनों रामडांगाल पाड़ा इलाके के निवासी हैं. गौरतलब है कि दोनों भाई इलाके के कुछ बच्चों के साथ पलासपाई खाल में स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान संजू अपने छोटे भाई रंजू को तैरना सिखा रहा था. इस दौरान दोनों अचानक खाल में डूबकर लापता हो गये. खाल में स्नान करने गये अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों और लापता हुए दोनों बालकों के परिजनों को दी. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

