खड़गपुर.
झाड़ग्राम जिले के चंद्रीमोड़ इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे खड़गपुर-जमशेदपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. स्थानीय और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान विमल सिंह और अमित सिंह के रूप में हुई है. दोनों बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के नूतनडिहि इलाके के निवासी थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे. लोधाशुली से फेकोंघाट की ओर जा रही एक तेज गति की स्कॉर्पियो का चालक नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने तुरंत सड़क जाम कर दिया, जिससे खड़गपुर-जमशेदपुर रूट पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उत्तेजित लोगों को शांत किया और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

