बैरकपुर. श्यामनगर के एक व्यवसायी से 4.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बासुदेबपुर थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम सबंग के निवासी सबुज भुइयां और पटाशपुर के निवासी सुरजीत जाना हैं. मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर छह दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का नाम मनोहर तेज सोनेंग है. उन्होंने शिकायत करायी थी कि खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एक अनजान नंबर से कॉल आया और फोन करनेवाले ने केवाइसी अपडेट के नाम पर बैंक खाते की महत्वपूर्ण जानकारी मांगी. साथ ही पिन नंबर की भी जानकारी मांगी. सब कुछ शेयर करने के बाद ही पीड़ित के खाते से 4,58,999 रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित की शिकायत के आधार पर बासुदेबपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए 1,24,424 रुपये रिकवर किये. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

