हुगली. मगरा के नक्शामोड़ इलाके बाइक सवार दो युवाओं को गोली मारने के मामले में 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार की शाम हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कामारकुण्डू स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस अवसर पर एडिशनल एसपी कल्याण सरकार, डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र, मगरा थाना के सौमेन विश्वास, थाना प्रभारी दीपंकर सरकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. गिरफ्तार आरोपी मगरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और पीड़ितों के पूर्व परिचित हैं. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री और दलाली से जुड़े विवाद के कारण आरोपियों ने पांच राउंड गोली चलायी थी. इनमें से एक व्यक्ति को तीन गोली लगी थी और एक को एक गोली लगी थी. इन पर फायरिंग करने वाले अभिजीत उर्फ गोपाल घोष और तपन शील को गुरुवार की रात शंखनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
इन लोगों ने घटना का अंजाम देने के लिए जिस वाहन का प्रयोग किया था. उसे भी जब्त किया गया है. इन्हें चुंचुड़ा जिला जज कोर्ट में पेशकर पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है