123 कछुए बरामद
संवाददाता, बैरकपुर.
बैरकपुर के धोबीघाट इलाके से मंगलवार को बड़ी संख्या में कछुओं के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 123 कछुए बरामद किये गये. सूचना मिली थी कि एक महिला समेत पांच लोग बड़ी संख्या में कछुए की तस्करी नदिया जिले के माजदिया में करने के लिए ले जा रहे हैं. वे श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन से होकर बैरकपुर के धोबीघाट पहुंचे थे. वहां से पलता होकर फिर नदिया के माजदिया जाने के फेर में थे. धोबीघाट पहुंचते ही उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर रेंज के वन विभाग के अधिकारियों की टीम भी वहां पहुंच गयी. महिला समेत अन्य के पास मौजूद बस्ते को देख संदेह कर रोका गया. इसी दौरान महिला को छोड़ बाकी सभी फरार हो गये. अधिकारियों ने मौजूद पांच बस्ते की तलाशी ली, तो अंदर से 123 कछुए बरामद हुए. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ और कौन कौन लोग इस गिरोह में जुड़े हैं. वन विभाग के अधिकारी शुभाशीष हाल्दार ने बताया कि 123 कछुए बरामद कर जब्त किये गये हैं और महिला से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है