हल्दिया. नंदकुमार ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम पंचायत स्थित कल्याणपुर सहकारिता कृषि विकास समिति लिमिटेड के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने विजय हासिल की है. चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पाये. समिति में कुल सीटों की संख्या 54 है, जिसमें छह सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों ने पहले ही बिना प्रतिद्वंद्विता जीत हासिल की, क्योंकि उन सीटों पर उनके खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ. शनिवार को समिति की शेष 48 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें सभी सीटों पर तृणमूल की जीत हुई. जीत के बाद हरा अबीर लगाकर तृणमूल उम्मीदवारों व समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है