14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की घटना के खिलाफ तृणमूल का प्रदर्शन

जिले के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद, विधायक और नगरपालिकाओं के चेयरमैन ने आरजी कर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद, विधायक और नगरपालिकाओं के चेयरमैन ने आरजी कर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में नवगा मोड़ से महेश तक एक विशाल रैली निकाली गयी. इसमें विधायक अरिंदम गुईन, वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव शामिल हुए. रिसड़ा नगरपालिका में चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इसमें वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, पार्षद मनोज साव, अभिजीत दास, मनोज गोस्वामी आदि शामिल हुए. चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार के नेतृत्व में बंडेल त्रिकोणीय पार्क से रैली निकाली गयी, जो घड़ी मोड़ आकर समाप्त हुई. इसमें हुगली की सांसद रचना बनर्जी, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, जिला परिषद कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती आदि शामिल हुए. चुंचुड़ा-मगरा ब्लॉक अधीन दिगसुई-होयरा ग्राम पंचायत इलाके में ब्लॉक अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती के नेतृत्व में भी एक रैली निकाली गयी.

वहीं, सिंगूर के दुलुईगाछा होटेलधार से कल्पना सिनेमा हॉल तक सिंगूर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा विशाल जुलूस निकाला. इसमें मंत्री बेचाराम मन्ना, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मदन मोहन कोले, 16 ग्राम पंचायतों की महिला प्रधान, उपप्रधान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें