भाजपा कर्मी पर लगा आरोप
संवाददाता, बशीरहाट
बशीरहाट थाना इलाके के पानीतर के दासपाड़ा में बुधवार रात पूजा के एक कार्यक्रम में तृणमूल कर्मियों पर हमला किया गया. आरोप है कि भाजपा कर्मी सुब्रत दास ने हमला किया. इस दौरान एक तृणमूल कर्मी के पेट में चाकू घोंप दिया गया. घायल अवस्था में उसे बशीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बशीरहाट थाने में पानीतर ग्राम पंचायत के सदस्य छोटू दास ने शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल तृणमूल कर्मी का नाम जय प्रकाश दास है. बताया जाता है कि बुधवार रात कालीपूजा कार्यक्रम में कई भाजपा समर्थित लोग पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान भाजपा कर्मी सुब्रत दास ने तृणमूल पंचायत सदस्य छोटू दास और इटिंडा पानीतर ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य जयप्रकाश दास पर हमला किया. भाजपा कर्मी सुब्रत अपने पॉकेट से एक चाकू निकाल कर पहले छोटू को मारने दौड़ा, तभी वह भाग गया. इसके बाद उसने सीधा जयप्रकाश के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

