तृणमूल के आपसी दो गुटों की मारपीट का विरोध करने पर हुई घटना
वकील की मां को जलाकर मारने की दी गयी धमकी
बरानगर. तृणमूल के दो गुटों में आपसी मारपीट का विरोध करने गये हाइकोर्ट के एक वकील पर हमला किया गया. उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा गया. आरोप है कि उनकी वृद्ध मां को जलाकर मारने की धमकी दी गयी. घटना उत्तर 24 परगना के बरानगर थाना क्षेत्र की है. पीड़ित का नाम शुभेंदु मित्रा है. घटना को लेकर सौमेन शसमल, सुदीप घोष, दीपक प्रसाद, पगला दास, राहुल बनर्जी, पांचू बनर्जी और जितेंद्र प्रसाद समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीड़ित हाइकोर्ट के वकील का कहना है कि वह होली की शाम अपनी मां को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी बीच सड़क पर नये और पुराने तृणमूल समर्थकों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था. इस दौरान उन्होंने मना किया कि होली के दिन इस तरह झगड़ा नहीं करते, इतने में नये तृणमूल समर्थकों के गुट के लोग उनपर टूट पड़े. आरोप स्थानीय वार्ड 19 की पार्षद शंपा कुंडू समर्थकों पर लगा है. इधर, पार्षद ने कहा है कि पुलिस प्रशासन अपना काम करेगी. घटना के तीन दिन बीत गये लेकिन अब तक किसी की गिरपतारी नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

