नयी दिल्ली, कोलकाता. नयी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने हाथ में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बैनर पर लिखा था कि ‘स्टॉप इंसल्टिंग बंगाल’ यानी बंगाल का अपमान बंद करो. हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किये गये एक पत्र में कथित तौर पर बांग्ला भाषा को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहे जाने पर तृणमूल ने इसकी जमकर आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करनेवाली दिल्ली पुलिस ने बांग्ला भाषा को “बांग्लादेशी भाषा” कहकर न सिर्फ बंगालियों का अपमान किया है, बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

