बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंगलवार को जगदल स्थित मजदूर भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल नेताओं को बीएलओ बनाया गया है. यहां तक कि आंगनबाड़ी कर्मियों को भी बीएलओ बनाया गया है. 20 से 25 आंगनबाड़ी महिलाएं बीएलओ हैं. उन्होंने कई तृणमूल नेताओं के नाम का जिक्र करते हुए बताया कि उन लोगों को बीएलओ बनाया गया है. उन्होंने फर्जी वोटरों को लेकर भी तृणमूल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां 9,377 फर्जी वोटर हैं. मृतकों के नाम भी नहीं हटाये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग को मेल कर शिकायत की गयी है. इधर, तृणमूल ने श्री सिंह के आरोप को खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

