विरोध में तृणमूल नेता के बेटे की दुकान के सामने ही हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गया आइएसएफ कार्यकर्ता कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ ब्लॉक-दो के भूमरू गांव में इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) कार्यकर्ता सलाउद्दीन मोल्ला ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी तृणमूल नेता मोकारेम मोल्ला के साथ घर छोड़कर चली गयी हैं. सलाउद्दीन का आरोप है कि ””””मोकारेम करीब पांच बार मेरी पत्नी को भगाकर ले गया. मैंने हर बार संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.”””” लगातार निराशा मिलने के बाद सलाउद्दीन ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. रविवार को वह आरोपी तृणमूल नेता के बेटे की दुकान के सामने हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गया. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. इस आरोप पर तृणमूल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. स्थानीय नेतृत्व ने भी चुप्पी साध रखी है. दूसरी ओर भाजपा समर्थक इसे राजनीतिक दबाव और पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं. उनका आरोप है कि तृणमूल नेताओं को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, इसीलिए शिकायतें दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती. आशंका है कि भांगड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह विवाद राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

