21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल पार्षद पर विकास कार्य में बाधा डालने का लगा आरोप, प्रदर्शन

नदिया जिले के गयेशपुर नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद सपना अधिकारी पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है.

पार्षद ने किया आरोपों से इनकार

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के गयेशपुर नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद सपना अधिकारी पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. शिकायत है कि 17 नंबर वार्ड में विकास कार्य हुआ है, लेकिन 18 नंबर वार्ड में कोई काम नहीं हो रहा. हालांकि, वर्तमान में नगरपालिका के चेयरमैन सुकांत चट्टोपाध्याय ने फुटपाथ और प्रकाश की व्यवस्था शुरू करवायी. शुक्रवार सुबह जैसे ही काम शुरू हुआ, पार्षद सपना अधिकारी ने उसे रुकवा दिया.

इस दौरान उनका स्थानीय लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि उनकी मौजूदगी में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं को जूते से पीटा गया, जिससे वे घायल हो गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद कट मनी नहीं मिलने के कारण काम रोकना चाहती हैं.

हालांकि, पार्षद सपना अधिकारी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि उनके वार्ड में बिना सूचना के अवैध तरीके से काम किया जा रहा था, इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया. इसी दौरान कथित रूप से गलतफहमी में कई लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें पार्षद के तथाकथित करीबी हुसैन और प्रोसेनजीत सरकार घायल हो गये.

घटना की सूचना मिलते ही गयेशपुर पुलिस चौकी से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel