संवाददाता, कोलकाता.
निलंबित तृणमूल कांग्रेस के नेता हुमायूं कबीर ने आरोप लगाया है कि उनकी प्रस्तावित राजनीतिक बैठक को बाधित करने की कोशिश की जा रही है. हुमायूं कबीर ने दावा किया कि 22 दिसंबर को बहरमपुर के टेक्सटाइल मोड़ पर उनकी बैठक तय है और उसी दिन व स्थान के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी अनुमति ली गयी है.
कबीर ने कहा कि उनकी बैठक हर हाल में होगी और उम्मीद से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. उनके अनुसार अन्य जिलों से भी समर्थक संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि तृणमूल के जिला अध्यक्ष या राज्य नेतृत्व के खिलाफ उनकी कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है, लेकिन जिले के कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और अब उनकी बैठक को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक बैठक स्थल के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिला है. बहरमपुर में संभावित यातायात जाम को ध्यान में रखते हुए बैठक स्थल बदलने पर भी विचार किया जा रहा है. कबीर ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उसी स्थान पर तृणमूल की बैठक तय कर टकराव की स्थिति बनायी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि बाबरी मस्जिद से जुड़े बयान को लेकर हुमायूं कबीर की तृणमूल कांग्रेस से दूरी बढ़ गयी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया. इसके बाद उन्होंने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. हुमायूं कबीर के अनुसार 22 दिसंबर को औपचारिक रूप से उनकी नयी पार्टी का गठन किया जायेगा. इस घटनाक्रम को लेकर मुर्शिदाबाद की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

