हुगली. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसा श्रीरामपुर के पियारापुर दिल्ली रोड पर हुआ. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को पहले श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया. चंदननगर ट्रैफिक विभाग का जवान सड़क पर ड्यूटी निभा रहा था. उसी समय कोलकाता की ओर से बर्दवान की दिशा में जा रहे एक चारपहिया वाहन ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोग और सहकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखायी पड़ा है कि सड़क पर गार्डरेल लगा था और ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे थे. तभी कार चालक ने रुकने के बजाय सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया. चंदननगर पुलिस के एडीसीपी (ट्रैफिक) देबाशीष सरकार ने बताया कि आरोपी वाहन की पहचान के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

