काली पूजा के बाद कड़ाई, निगम के निर्देश का पालन अनिवार्य
कोलकाता. महानगर समेत राज्यभर में बांग्ला भाषा को प्राथमिकता देने के प्रयास के तहत कोलकाता नगर निगम ने सभी व्यवसायिक संस्थानों, सरकारी और निजी अस्पतालों, केंद्रीय संस्थानों, दुकानों और शॉपिंग मॉल के साइनबोर्ड को पहले बांग्ला में लिखने के लिए दो बार नोटिस जारी किया था. नगर निगम के इस निर्देश का अब तक पर्याप्त पालन नहीं हुआ है. इस पर शुक्रवार को मेयर फिरहाद हकीम ने चेतावनी दी कि अगर निगम के निर्देश का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित व्यवसायियों या संस्थाओं का ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. मेयर ने कहा कि फिलहाल त्योहारी सीजन चल रहा है और काली पूजा के बाद निगम इस दिशा में कड़ाई बरतेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्देश का पालन नहीं किया गया, तो सीधे लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि इससे पहले 30 सितंबर तक बांग्ला में साइनबोर्ड लिखे जाने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए समय सीमा बढ़ा दी गयी है. निगम के निर्देश के अनुसार, साइनबोर्ड पर पहले बांग्ला भाषा में संस्थान या व्यवसाय का नाम लिखा जाना चाहिए. अन्य भाषाओं का उपयोग भी किया जा सकता है, लेकिन पहले प्राथमिकता बांग्ला को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

