8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता के साथ मिल कर दोस्त को पीट-पीट कर मार डाला

शराब पार्टी में बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने पिता के साथ मिल कर दोस्त की बेरहमी से पिटायी कर दी.

शराब पार्टी में बिल चुकाने को लेकर हुआ था विवाद

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

कोलकाता. शराब पार्टी में बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने पिता के साथ मिल कर दोस्त की बेरहमी से पिटायी कर दी. आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम बापी अधिकारी बताया गया है. घटना बेहला के ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात की है. सूचना पाकर ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता-पुत्र कृष्णा जाना व दीपू जाना को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है घटना : बताया जाता है कि शनिवार देर रात को ठाकुरपुकुर थानाक्षेत्र में 24 वर्षीय दो युवक बापी अधिकारी व कृष्णा जाना शराब पार्टी कर रहे थे. इस बीच, बिल चुकाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. आरोप है कि उसी समय कृष्णा ने अपने पिता दीपू जाना को वहां बुला लिया. इसके बाद पिता-पुत्र ने कथित तौर पर बापी की जमकर पिटायी कर दी. दोनों के हमले में बापी बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. श्फैल गया. ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र कृष्णा जाना व दीपू जाना को उनके घरों से गिरफ्तार कर थाने ले गयी. उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel