समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सुकांत मजूमदार, गौतम अदाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति रहेंगे मौजूद
जीतेश बोरकर, खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर 18 अगस्त को अपना 75वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, मुख्य वक्ता अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी होंगे. अन्य अतिथियों में कैथी गाइल्स-डियाज (अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता), टीवी नरेंद्रन (अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आइआइटी खड़गपुर) और आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती शामिल हैं. समारोह के दौरान मानेकशॉ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन और कई नयी पहलों की शुरुआत की जायेगी.
संस्थान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करेगा, जिनमें इंस्टीट्यूट चेयर प्रोफेसर अवार्ड, जीएस सन्याल फैकल्टी एक्सीलेंस अवार्ड, डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवार्ड 2024, नीना सक्सेना एक्सीलेंस इन टेक्नोलॉजी अवार्ड 2025, यंग एलुमनाई अचीवर्स अवार्ड 2025 शामिल हैं. इस साल पहली बार संस्थान विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित करने के लिए हॉल ऑफ फेम अवार्ड की शुरुआत करेगा. साथ ही 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को स्टाफ एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी आइआइटी खड़गपुर के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक दामा ने दी. आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने कहा कि यह उत्सव सिर्फ अतीत का सम्मान नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का भी एक अवसर है. उन्होंने कहा कि संस्थान आने वाले दशकों में भी भारत की प्रगति को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

