बैरकपुर. भाजपा नेता कौस्तव बागची के आवास के सामने शुक्रवार को युवा तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बैरकपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में किया गया. डॉक्टरों ने एक मरीज की मौत के बाद बागची पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस विरोध प्रदर्शन में युवा तृणमूल कांग्रेस के सचिव जयदीप दास, बैरकपुर शहर युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद राजा पासवान, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, सुप्रभात घोष, शुभेंदु चौधरी सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन को देखते हुए बागची के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

