16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिक कक्षाओं का समय बदला, अधिसूचना जारी

अधिसूचना में कहा गया है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्र के परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा अनुसूची में अस्थायी परिवर्तन किये गये हैं.

कोलकाता. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने हायर सेकेंडरी की तृतीय सेमेस्टर परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने परीक्षा के दिनों में प्राथमिक विद्यालयों की गतिविधियां कैसे जारी रहेंगी, इस संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्र के परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा अनुसूची में अस्थायी परिवर्तन किये गये हैं. वहीं, स्वतंत्र प्राथमिक विद्यालयों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के 28 अगस्त के निर्देशानुसार, स्कूलों को परीक्षा के दौरान शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करना अनिवार्य है. इसे ध्यान में रखते हुए, प्राथमिक बोर्ड ने नये दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसमें कहा गया है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र के भीतर स्थित प्राथमिक विद्यालय सुबह में अपनी नियमित पढ़ाई जारी रखेंगे. हालांकि, समय सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक तय किया गया है. मध्याह्न भोजन सहित सभी शैक्षणिक प्रक्रियाएं इस समय के भीतर पूरी करनी होंगी. दूसरी ओर, दिन की पाली में चलने वाले प्राथमिक विद्यालयों को अस्थायी रूप से सुबह की कक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है. वे भी सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक कक्षाएं संचालित करेंगे और मध्याह्न भोजन की सभी प्रक्रियाएं पूरी करेंगे. इस बीच, प्राथमिक विद्यालय जो उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र के परिसर में नहीं हैं, सामान्य कार्यक्रम के अनुसार खुले रहेंगे. बोर्ड की अधिसूचना में आगे कहा गया है कि 2 सितंबर को प्रकाशित पिछले दिशानिर्देश रद्द माने जायेंगे. परिणामस्वरूप, सभी प्राथमिक विद्यालयों को नये दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई करनी होगी. संबंधित विद्यालयों को आवश्यक निर्देश शीघ्रता से पहुंचाये जाने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel