22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ी में छिपे बाघ ने किया वन कर्मी पर हमला, हालत गंभीर

दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन में सोमवार को वन विभाग के एक कर्मचारी पर रॉयल बंगाल टाइगर ने हमला कर दिया.

बाघ के हमले में घायल शख्स को लाया गया पीजी हॉस्पिटल

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन में सोमवार को वन विभाग के एक कर्मचारी पर रॉयल बंगाल टाइगर ने हमला कर दिया. इस हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग के अनुसार, यह बाघ सुंदरवन टाइगर रिजर्व के अजमलमारी जंगल से भटक कर मायपीठ के नागेनबाद गांव में आ गया था.

दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन में बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में सोमवार को भर्ती कराया गया. उसका नाम गणेश श्यामल है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है.

घनी झाड़ियों से घिरे इस इलाके में वन विभाग की टीम बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. तभी अचानक बाघ जंगल से निकलकर पास के खुले खेत में खड़े वनकर्मी गणेश श्यामल पर झपट पड़ा. उनके साथियों ने लाठियों से बाघ को खदेड़ कर किसी तरह उन्हें बचाया. गंभीर रूप से घायल गणेश श्यामल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर बारुईपुर अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वन विभाग की डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) निशा गोस्वामी ने बताया कि घायल कर्मी के शरीर पर कई जगह गहरे घाव और काटने के निशान हैं. उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है. वन विभाग ने इलाके को जाल से घेर दिया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. वन विभाग बाघ को उसके प्राकृतिक आवास में वापस भेजने की फिराक में है, अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel