परिवहन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गयी
संवाददाता, कोलकाताराज्य पुलिस और परिवहन विभाग की तत्परता से नबान्न अभियान के दौरान भी महानगर वासियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई.सुबह के वक्त सरकारी बसें और फेरी सर्विस का संचालन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा. दोपहर बाद बीबीडी बाग से कोलकाता के विभिन्न इलाकों के सरकारी बसों का परिचालन हुआ. इसी तरह बुधवार को भी परिवहन विभाग की व्यवस्था के आगे भाजपा का 12 घंटे का बंद बेअसर होगा. ये बातें परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहीं. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में करीब तीन हजार सरकारी बसों का परिचालन होगा. आम तौर पर रोजाना 2500 बसें चलती हैं. लेकिन बुधवार को अतिरिक्त सरकारी बसें सड़कों पर उतारी जायेंगी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, साउथ बंगाल स्टेट बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, नॉर्थ बंगाल स्टेट बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की सभी बसों का परिचालन होगा.साथ ही हुगली नदी जलपथ परिवहन समन्वय समिति लिमिटेड द्वारा परिचालित सभी फेरी सर्विस सामान्य रहेगी. निजी बस संगठनों से भी बसों का परिचालन सामान्य रखने का आग्रह किया गया है. साथ ही रेलवे और मेट्रो रेलवे से भी सेवा सामान्य रखने के लिए अनुरोध किया गया है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को परिवहन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है