10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईडेन गार्डेंस में लाइव बेटिंग करते हुए तीन लोग किये गये गिरफ्तार

पटेल पिंकल कुमार गुजरात के उंजा थानाक्षेत्र का रहने वाला है.

कोलकाता पुलिस की एआरएस टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर किया था रेड गिरोह के गिरफ्तार सदस्य महाराष्ट्र, बिहार व गुजरात के हैं रहने वाले

कोलकाता. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर लाइव बेटिंग करते एक गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अल्ताफ खान (26), अंकुश राज (22) और पटेल पिंकल कुमार (39) बताये गये हैं. अल्ताफ महाराष्ट्र के यत्मल जिले का निवासी है, वहीं अंकुश बिहार के आरा जिले के पेरो थानाक्षेत्र स्थित बछरी गांव का निवासी है. पटेल पिंकल कुमार गुजरात के उंजा थानाक्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग स्टेडियम में अवैध तरीके से मैच की लाइव बेटिंग कर रहे हैं. इसके बाद निगरानी टीम एफ-1 ब्लॉक पहुंची, जहां तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज और मोबाइल एप्स के माध्यम से लाइव बेटिंग के सबूत भी मिले.

अन्य राज्यों में भी सक्रिय हैं इनके लोग

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग अन्य शहरों में भी खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के दौरान इसी तरह बेटिंग का धंधा करते रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर कई संदिग्ध लेनदेन और स्क्रीनशॉट्स को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इनके कुछ अन्य साथी फरार हो गये, जिन्हें पुलिस तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel