मौसम उमस भरा व असहज बना रहेगा, उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी कोलकाता. इस सप्ताह फिर से बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. यह जानकारी रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने दी. हालांकि दक्षिण बंगाल में अभी भारी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. सोमवार को कुछ जिलों में गरज के साथ एक-दो बार बौछारें पड़ सकती हैं. बताया गया है कि मंगलवार तक कोलकाता में भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा कि हवा में जलवाष्प की अधिक मात्रा के कारण मौसम उमस भरा और असहज रहेगा. वहीं, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है. सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर व कूचबिहार में भारी बारिश की चेतावनी है. सोमवार से उत्तर दिनाजपुर जिले में भी मध्यम बारिश शुरू होगी. भारी बारिश के कारण तीस्ता, तोरसा, जलढाका जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. नदी किनारे के इलाकों में फिर से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से प्रशासन सतर्क और सावधान है. मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी हिस्से में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

