13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो प्राचीन मंदिरों से चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

450 वर्ष पुराने सिद्धेश्वरी काली मंदिर में मां काली के विग्रह से चांदी के गहने चोरी होने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी.

प्रतिनिधि, हुगली.

बालागढ़ ब्लॉक के दो प्राचीन मंदिरों 250 वर्ष पुराने निस्तारिणी काली मंदिर और 450 वर्ष पुराने सिद्धेश्वरी काली मंदिर में मां काली के विग्रह से चांदी के गहने चोरी होने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह चोरी 22 नवंबर की आधी रात को हुई.

सिद्धेश्वरी मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 नवंबर की रात 10 बजे तक वे मंदिर में उपस्थित थे. अगले दिन सुबह पूजा के लिए मंदिर खोला गया, तब देखा गया कि मंदिर से लगभग 450 ग्राम चांदी के गहने और निस्तारिणी मंदिर से 20 ग्राम चांदी के गहने गायब थे. मंदिर प्रबंधन की लिखित शिकायत पर हुगली ग्रामीण जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. थाना प्रभारी सोमदेव पात्र ने जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर निताई घोष को सौंपी. सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी निगरानी और गहन जांच के आधार पर पुलिस ने चार दिसंबर को पोलबा और पांडुआ से दो आरोपियों रूपचंद मंडी (34), निवासी पोलबा और सिराजुल मलिक (38), निवासी पांडुआ को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को चूंचूड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद नौ दिसंबर को मगरा थाने की सहायता से पुलिस ने रूपचंद के घर से 440 ग्राम चांदी बरामद की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी का अधिकांश सामान अब वापस मिल गया है और कानूनी औपचारिकताओं के बाद मंदिर प्रशासन को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel