खुदकुशी की भी कोशिश की महिला का पति काम के सिलसिले में दिल्ली रहता है कल्याणी. नदिया जिला के राणाघाट थाना क्षेत्र कूपर्स कैंप में एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को मार डाला. इसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की. घटना से कूपर्स कैंप में तनाव पैदा हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कूपर्स कैंप नोटिफाइड म्युनिसिपैलिटी एरिया के वार्ड नंबर 6 की रहने वाली एक महिला को काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलते देखकर पड़ोसियों को शक हुआ. बाद में, जब उन्होंने खिड़की खोली, तो उन्होंने देखा कि महिला और उनकी बेटी जमीन पर बेहोश पड़े थे. छत से एक दुपट्टा लटका हुआ था. बाद में, स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, महिला और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. घायल महिला का राणाघाट महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय परितोष मालाकार ने कहा कि महिला का पति काम के सिलसिले से दिल्ली में रहता है . महिला और बच्ची बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हुए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक अनुमान है कि बेटी को मारने के बाद महिला ने खुदकुशी की कोशिश की. राणाघाट थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

