कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में मछली पकड़ने गये एक मछुआरे पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे नाव से खींचकर जंगल में ले गया. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना सोमवार की शाम चामटा जंगल इलाके में हुई. लापता मछुआरे का नाम चिरंजीत मंडल है, जो गोसाबा ब्लॉक के कालिदासपुर का रहने है. जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को मंडल समेत तीन मछुआरे सुंदरबन गये थे. सोमवार शाम जब वे चामटा जंगल के पास मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक एक बाघ नाव पर कूद पड़ा और पलक झपकते ही मंडल को पकड़कर गहरे जंगल की ओर भाग गया. साथी मछुआरों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. मंगलवार शाम बाकी दो मछुआरे लौटे और घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. मंडल के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और सुंदरबन कोस्टल थाने की टीम हरकत में आयी. दक्षिण 24 परगना की मुख्य वनाधिकारी निशा गोस्वामी ने बताया कि लापता मछुआरे की तलाश जारी है. हालांकि, समय बीतने के साथ परिजनों की चिंता और बढ़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

