13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथी वर्ष की छात्रा अनिंदिता सोरेन (24) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की रहने वाली अनिंदिता की मौत शुक्रवार को मालदा में हुई. आशंका जतायी जा रही है उसकी मौत दवा के ओवरडोज के कारण हो सकती है. लेकिन परिवार का आरोप है कि छात्रा के प्रेमी ने उसे जान-बूझकर जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी हत्या की.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथी वर्ष की छात्रा अनिंदिता सोरेन (24) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की रहने वाली अनिंदिता की मौत शुक्रवार को मालदा में हुई. आशंका जतायी जा रही है उसकी मौत दवा के ओवरडोज के कारण हो सकती है. लेकिन परिवार का आरोप है कि छात्रा के प्रेमी ने उसे जान-बूझकर जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी हत्या की. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है.

प्रेमी पर छात्रा को गर्भपात के लिए मजबूर करने का आरोप : अनिंदिता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. उसका प्रेमी पुरुलिया का निवासी और मालदा मेडिकल कॉलेज का छात्र है. हाल ही में अनिंदिता के गर्भवती होने की बात सामने आयी थी और छात्रा के परिवार ने उसके प्रेमी को विवाह के लिए कहने को कहा था. लेकिन वह तैयार नहीं हुआ.

आरोप है कि उसने अनिंदिता को गर्भपात के लिए मजबूर किया, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ा. सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले अनिंदिता प्रेमी से मिलने मालदा गयी थी और वहां वे एक होटल के कमरे में ठहरे थे. गत शुक्रवार की सुबह छात्रा के परिवार को फोन करके बताया गया कि अनिंदिता गंभीर रूप से बीमार है और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब परिजन वहां पहुंचे, तब अनिंदिता की हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मां ने लगाया प्रेमी पर जहरीला पदार्थ खिला कर मारने का आरोप

अनिंदिता की मां अल्पना टुडू ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खिला कर मार दिया. परिवार ने छात्रा की हत्या का आरोप लगाते हुए इंग्लिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है या हत्या.

पुलिस बोली : मामले की जांच जारी हर पहलुओं को खंगाला जा रहा

अनिंदिता बालुरघाट की आदर्श स्कूलपाड़ा की निवासी थी. उसके पिता जोसफ सोरेन बैंक में कार्यरत हैं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अनिंदिता बहुत ही शालीन, नम्र और मेधावी छात्रा थी. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी साक्ष्यों, परिवार और मेडिकल रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है. मामले में आरोपी प्रेमी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मौत का सच उजागर करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel