युवक ने पहचानने से किया इनकार पुलिस, बीएसएफ व बीजीबी की पहल पर जलपाईगुड़ी की युवती सकुशल लौटी घर कोलकाता. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर उसी मोह में एक कॉलेज छात्रा ने सारी हदें पार कर दीं. जलपाईगुड़ी की रहने वाली यह युवती अवैध तरीके से बांग्लादेश पहुंच गयी. लेकिन वहां जाकर उसका दिल तोड़ दिया गया. प्रेमी ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया. अंततः पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) की पहल पर छात्रा को भारत वापस लाया गया. जानकारी के अनुसार, छात्रा मयनागुड़ी थाना अंतर्गत माल उपमंडल के क्रांति इलाके की रहने वाली है. वह मयनागुड़ी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है. छह सितंबर को प्राइवेट ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे और आखिरकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच में सामने आया कि छात्रा का परिचय बांग्लादेश निवासी एक युवक से हुआ था. करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गयी. इसी रिश्ते के खिंचाव में वह बिना किसी दस्तावेज के सीमा पार कर बांग्लादेश पहुंच गयी. लेकिन, वहां पहुंचने पर प्रेमी ने उससे किनारा कर लिया. आरोप है कि युवक ने रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद छात्रा बांग्लादेश के पाटग्राम इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गयी. मामले की जानकारी मिलने पर मयनागुड़ी पुलिस ने बीएसएफ को खबर दी. फिर दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बातचीत हुई. शनिवार को छात्रा को सकुशल सीमा पार भारत लाया गया और परिवार को सौंप दिया गया. बेटी को वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और बीएसएफ व पुलिस का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

