21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा कार्निवल आज, 113 आयोजक लेंगे भाग

इस साल का दुर्गापूजा कार्निवल रविवार शाम चार बजे से शुरू होगा. इसमें 113 पूजा समितियां भाग ले रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर 2016 में पहली बार इस कार्निवल का आयोजन किया गया था. इस बार कार्निवल में सबसे अधिक पूजा समितियां भाग ले रही हैं.

कोलकाता.

इस साल का दुर्गापूजा कार्निवल रविवार शाम चार बजे से शुरू होगा. इसमें 113 पूजा समितियां भाग ले रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर 2016 में पहली बार इस कार्निवल का आयोजन किया गया था. इस बार कार्निवल में सबसे अधिक पूजा समितियां भाग ले रही हैं. वर्ष 2024 में 89 पूजा समितियां 2022 और 2023 में लगभग 100 पूजा समितियां इस रंगारंग शोभायात्रा में शामिल हुईं. इस वर्ष दमदम पार्क तरुण संघ, बेलियाघाटा 33 पल्ली, सुरुचि संघ, अग्रणी क्लब, चलताबागान, टाला प्रत्यय सहित कुल 113 क्लब अपनी-अपनी झांकियों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे.

कार्निवल की शुरुआत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली के नृत्य से होगी. इस कार्निवल में 20,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. रेड रोड पर व्यापक तैयारियां की गयी हैं. प्रत्येक पूजा समिति को कार्निवल के मुख्य मंच के सामने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए दो मिनट का समय दिया जायेगा. नबान्न सूत्रों के अनुसार, कार्निवल में विभिन्न देशों के राजदूतों से लेकर ब्रांड एंबेसडरों व यूनिसेफ के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. कोलकाता के सभी प्रसिद्ध पूजा आयोजक अपनी मूर्तियों के साथ रेड रोड कार्निवल में भाग लेंगे, जिसके बाद बाजेकदमतला घाट पर विसर्जन होगा. पिछले कुछ वर्षों से, पूजा कार्निवल कोलकाता का एक प्रमुख उत्सव रहा है. इसमें देशी-विदेशी मेहमानों सहित हजारों पर्यटक भी आते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, अधिकारियों ने कार्निवल की रात अतिरिक्त मेट्रो सेवा की घोषणा की है. उस दिन ब्लू और ग्रीन लाइनों पर देर रात तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी.

अनुमान है कि हर साल की तरह इस बार भी फोर्ट विलियम से आकाशवाणी तक इस रंगारंग शोभायात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. बहुत से लोग मंडपों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन नहीं कर पाते हैं. वे कार्निवल के दिन रेड रोड पर जाकर या टीवी स्क्रीन पर महानगर के प्रसिद्ध मंडपों की मूर्तियों और थीम को देख सकते हैं. इसके अलावा, रविवार को मेट्रो अन्य समय पर भी उपलब्ध रहेगी. ब्लू और ग्रीन लाइनें सबसे लोकप्रिय हैं और महानगर के मुख्य हिस्सों को जोड़ती हैं, इसलिए अतिरिक्त मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है.

सभी जिलों में हुए पूजा कार्निवल के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई : राज्य सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से प्रत्येक जिले में शनिवार को पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया. सभी जिलाें में प्रख्यात पूजा पंडालों की प्रतिमाओं को लेकर कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कमेटियों ने हिस्सा लिया. इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जिलों में पूजा कार्निवल के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा : शनिवार को विसर्जन के अवसर पर हमारी सरकार की पहल पर विभिन्न जिलों की सड़कों पर जिला पूजा कार्निवल का विशेष विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसने इस उत्सव के अंतिम क्षण को और भी भव्य और भावपूर्ण बना दिया. सीएम ने कहा कि यह विसर्जन जुलूस जिले के प्रमुख शहरों में आयोजित किया गया, जिसमें जिले की सर्वश्रेष्ठ मूर्तियां सुंदर ढंग से सजे ट्रकों या झांकियों में इस विशेष विसर्जन जुलूस में शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने पूजा कार्निवल की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel