कल्याणी. नदिया जिला के कृष्णानगर कोतवाली पुलिस ने छात्रा ईशा मल्लिक की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार आखिरकार बरामद कर लिया है. पिस्तौल शुक्रवार रात कृष्णानगर रेलवे स्टेशन के सामने एक शौचालय के पास जंगल से बरामद की गयी. जांचकर्ताओं ने बताया कि ईशा की हत्या 25 अगस्त को कृष्णानगर के मानिकपाड़ा स्थित उसके घर पर हुई थी. कथित तौर पर, हत्या के बाद आरोपी देशराज सिंह एक टोटो से कृष्णानगर स्टेशन आया और वहां से नैहाटी-बंडेल-हावड़ा होते हुए उत्तर प्रदेश भागने के लिए ट्रेन में सवार हो गया. पुलिस इस घटना में देशराज को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हत्या की जांच में देशराज के मामा कुलदीप सिंह और पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह भी दावा किया कि देशराज हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार उत्तर प्रदेश से लाया था. जांचकर्ता लंबे समय से हत्या के हथियार का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे.
इसके लिए देशराज के साथ उसके पिता से भी पूछताछ की जा रही थी. आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कांचरापाड़ा समेत कई जगहों पर उसकी तलाश की गयी. वहां से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव और कई दस्तावेज बरामद हुए. हालांकि, हथियार बरामद न होने के कारण जांच पूरी नहीं हो पायी. आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार रात सात एमएम की देसी पिस्तौल बरामद कर ली. पता चला है कि ईशा की हत्या के बाद देशराज ने कृष्णानगर स्टेशन पर उतरने से पहले शौचालय के पास जंगल में पिस्तौल फेंक दी थी. पुलिस ने उसे वहीं से बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

