कोलकाता.
दुर्गापूजा के आयोजन में अब तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है. दो अक्तूबर को महालया से दुर्गापूजा का आगाज हो जायेगा. दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर लगभग हर जगह तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी बीच, राज्य सरकार ने कार्निवल (दुर्गापूजा कार्निवल 2024) की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने रेड रोड पर मंच तैयार करने, लाइटिंग व्यवस्था से लेकर लाइव प्रसारण के लिए इंटरनेट सेवाओं तक हर चीज के लिए निविदाएं जारी कर दी है और साथ ही राज्य सरकार ने अपनी अधिसूचना में काम पूरा करने की समय सीमा तय कर दी है.गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार की ओर से दुर्गापूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा कमेटियों के साथ बैठक के दौरान घोषणा की थी कि इस वर्ष पूजा कार्निवल 15 अक्तूबर को रेड रोड पर आयोजित किया जायेगा. हालांकि, राज्य में अभी आरजी कर कांड को लेकर घमासान मचा हुआ है और इस बार राज्य की कई पूजा कमेटियों ने आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई का आह्वान किया है. इस बीच कई पूजा कमेटियों ने राज्य सरकार के अनुदान को वापस लौटाने की भी घोषणा की है.इसी बीच, अब राज्य के लोक निर्माण विभाग ने कार्निवल की तैयारी शुरू कर दी है. स्टेज निर्माण से लेकर रेड रोड इलाके में बड़े पेड़ों की शाखाएं काटने, लाइटिंग और इंटरनेट तक के लिए टेंडर नोटिस जारी किये गये हैं. इसके साथ ही विभाग ने अपनी अधिसूचना में साफ कहा है कि छह अक्तूबर तक काम पूरा हो जाना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है