ऊंचाई से गिरने से शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां टूटने से हो गयी मौत
शिकायत दर्ज कर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थानाक्षेत्र में स्थित बागबाजार इलाके में निवेदिता लेन में स्थित निर्माणाधीन मकान से एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने की घटना में पुलिस को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान सोमनाथ मुखर्जी (72) के रूप में हुई है. वह पास के मकान में रहता था. सिगरेट की चिंगारी से किसी तरह से आग लगने से उसका शरीर जलने का अनुमान है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शुक्रवार सुबह से सोमनाथ लापता था. शाम को उसके परिजनों ने श्यामपुकुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की तस्वीर और लापता व्यक्ति के कपड़े को मिलाया तो उसे सही पाया. इसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने पर शव की पहचान सोमनाथ के तौर पर की गयी. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक सोमनाथ मुखर्जी पास वाले मकान में रहते थे. वह सिगरेट पीने के आदी थे.
बताया जा रहा है कि सुबह अपने फ्लैट के बरामदे में सिगरेट पीते वक्त वह किसी तरह बगल की निर्माणाधीन मकान में गिर गये. घायल वृद्ध को अधजले हालत में उद्धार कर नजदीकी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि ऊंचाई से गिरने के कारण सोमनाथ के कंधे सहित शरीर के अन्य हिस्से की हड्डियां टूट गयी थीं. सिगरेट से कपड़े में किसी तरह चिंगारी से आग लगने से उसका शरीर भी जल गया था. फिलहाल पुलिस की ओर से अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है