कोलकाता.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कार्य तेजी से चल रहा है और इसके मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि नया टर्मिनल भवन करीब 70,400 वर्ग मीटर का होगा और दूसरे चरण में 50,000 वर्ग मीटर और जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मार्च 2027 में तय समयसीमा पूरी हो जायेगी. कुल मिलाकर परियोजना की कीमत 1,560 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विस्तारीकरण करने वाली प्रभारी एजेंसी ने अपने सभी संसाधन जुटा लिए हैं, हवाई अड्डे की खुदाई का काम अभी चल रहा है और कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इसे लेकर दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने नए टर्मिनल के लिए सरकार को बधाई दी और कहा कि यह मौजूदा टर्मिनल से 10 गुना बड़ा होगा. सरकार ने इसके लिए 1600 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं और नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल से 10 गुना बड़ा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है