बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक शव को मुर्दाघर में रखने और अन्य कामों के लिए 22 हजार रुपये मांगने का आरोप सामने आया है. इसे लेकर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अनिर्बान राय (70) है. बुढ़ापे की वजह से घर पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बरानगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर सागर दत्ता हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेज दिया. आरोप है कि हॉस्पिटल के सरकारी कर्मचारी आकाश मल्लिक ने अनिर्बान राय के बेटे अर्पण राय से शव को मुर्दाघर में रखने और पैक करने के लिए 22 हजार रुपये मांगे. पहले तो अर्पण ने आकाश को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो बेबस अर्पण ने कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा से संपर्क किया. विधायक मदन मित्रा के कहने पर इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता तुरंत सागर दत्त हॉस्पिटल गये और अर्पण से संपर्क किया. फिर खबर मिलते ही कमरहट्टी आउटपोस्ट और कमरहट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी सरकारी कर्मचारी आकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

