23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर शुभेंदु ने पुलिस को घेरा

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की मांग उठी है. नदिया जिले के कल्याणी एम्स में शनिवार को मृतक भाजपा कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पल राजनीतिक दबाव में आकर गुलामों जैसी भूमिका निभा रही है और मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नवद्वीप.

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की मांग उठी है. नदिया जिले के कल्याणी एम्स में शनिवार को मृतक भाजपा कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पल राजनीतिक दबाव में आकर गुलामों जैसी भूमिका निभा रही है और मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि क्या हत्या में शामिल लोग तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाश हैं, जिसकी वजह से पुलिस कार्रवाई करने में हिचक रही है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो भाजपा जवाबी कदम उठायेगी. परिवार ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

कल्याणी एम्स में शव परीक्षण के बाद, शुभेंदु अधिकारी ने मृत भाजपा कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस के लिए एक स्पष्ट समय-सीमा तय की. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस रविवार तक कार्रवाई नहीं करती है, तो सोमवार को नवद्वीप में विरोध मार्च और प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही एसपी कार्यालय के खिलाफ भी विरोध जताया जायेगा, जहां से पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाया जा रहा है.

शुभेंदु ने यह भी घोषणा की कि सोमवार को विरोध मार्च के मंच से भ्रष्ट राजनीति के अंत के लिए आवश्यक कदमों की घोषणा की जायेगी और भाजपा इस मामले में मजबूती से आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel