कोलकाता.
उत्तर कोलकाता के दमदम स्टेशन के निकट फुटपाथ पर रहने वाली पांच साल की एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में सिंथी थाने की पुलिस ने एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर, उसकी बेटी व भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला प्रोफेसर का नाम अरुणिमा चंदा (53), उसकी बेटी का नाम अनुष्का चंदा चौधरी (20) और भाई अनूपव चंदा (44) बताया गया है. तीनों के कब्जे से पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित मुक्त करा लिया है. वहीं, आरोपी महिला प्रोफेसर का दावा है कि बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए उसने उसे फुटपाथ से उठा कर अपने साथ लेकर आयी थी. डीसी (नॉर्थ) दीपक सरकार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के बयानों में विसंगतियां मिली हैं, इसलिए उनसे पूछताछ की जरूरत है. तीनों आरोपियों को सोमवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 26 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.पुलिस ने जांच शुरू कर पहले सोनारपुर और फिर कसबा में तलाशी ली. इस दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि तीनों के कब्जे से बच्ची को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर अरुणिमा चंदा माकपा की श्रमजीवी कैंटीन से भी जुड़ी हुई है. डीसी (उत्तर कोलकाता) दीपक सरकार ने कहा कि अरुणिमा ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसने बच्ची का अपहरण नहीं किया, वह बच्ची का बेहतर भविष्य बनाने के लिए अपने साथ रखी थी.इधर, श्री सरकार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कभी पुलिस को बता रहे हैं कि उन्होंने बच्चे को पुलिस को सौंपने की योजना बनायी थी, तो कभी उन्होंने कहा कि वे बच्चे को निजी होम में भेजने का फैसला किये थे. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि उन्होंने बच्चे को कुछ दिनों तक अपने पास क्यों रखा. इस सवाल का वे जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
क्या है मामला : घटना गत 17 सितंबर की है. इस दिन दमदम स्टेशन के पास अनुष्का ने बच्ची को खेलते हुए देखा था. उसने बच्ची से बात की. उस समय, उसके माता-पिता में से कोई भी उसके आसपास नहीं थे. अनुष्का ने बच्ची के अभिभावक से बिना अनुमति लिये ही उसे अपने साथ दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में एक अपार्टमेंट में स्थित अपने फ्लैट में अपनी मां अरुणिमा चंदा के पास ले गयी. कुछ दिनों तक उसे वहां रखने के बाद अरुणिमा अपनी बेटी और उस बच्ची को कसबा इलाके में अपने भाई अनूपव के घर ले गयी. इस बीच, बच्ची के पिता ने सिंथी थाने में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. तीन दिन तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की जांच शुरू की. कैमरे में अनुष्का को अपने साथ ले जाने वाली युवती के बारे में भी पता लगा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

