कोलकाता.
डॉक्टर का मोबाइल चोरी होने के बाद ऑनलाइन शातिर जालसाजों ने डॉक्टर के पिता को फोन कर उस मोबाइल फोन को लौटाने के बहाने उनके बैंक खाते से 2.66 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये. पुलिस ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत हैं. वह अपने परिवार के साथ जादवपुर में रहते हैं.क्या है मामला :
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका मोबाइल फोन अप्रैल के अंत में अस्पताल में ड्यूटी के दौरान चोरी हो गया था. उन्होंने इस संबंध में दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने मोबाइल फोन के सभी सिम कार्ड को भी ब्लॉक करवा दिया. वह पुलिस की मदद से मोबाइल फोन वापस पाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच उनके पिता के मोबाइल पर एक कॉल आया. एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उनका खोया मोबाइल उनके पास है. वह इसे वापस करना चाहता है. तब तक उस डॉक्टर ने एक अन्य नया मोबाइल लेकर पुराना सिम कार्ड फिर से चालू करवा कर उसे एक्टिवेट कर उसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था.पीड़ित चिकित्सक ने वानीपुर थाने में शिकायत में सारी जानकारी दी. बताया गया कि शातिर आरोपी ने चोरी हुए फोन का इस्तेमाल कर उनके चार खातों से कुल दो लाख 66 हजार 800 रुपये निकाल लिया है. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के मोबाइल में बैंक संबंधी जानकारी थी.
जालसाज ने उनके मोबाइल में नया सिम कार्ड डाला और उसे एक्टिवेट कर लिया. उसे बस कुछ बैंक संबंधी जानकारी चाहिए थी. उनके बारे में जानने के बाद, वह ऑनलाइन रुपये निकाल लिया. पुलिस ने कहा कि शातिर जालसाजों द्वारा चोरी किये गये मोबाइल का उपयोग करके ऑनलाइन धोखाधड़ी कैसे की गयी, वह इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.सिमकार्ड फिर से एक्टिवेट करते ही बैंक से रुपये कटने का आया मैसेज
पीड़ित ने बताया कि नया सिमकार्ड मोबाइल में डालते ही उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल पर कुछ मैसेज आया है. उन्हें मोबाइल पर आये मैसेज से पता चला कि उनके चार बैंक खातों से पैसे निकाले गये हैं. पता चला कि जादवपुर स्थित एक निजी बैंक में उनके खाते से तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 99,900 रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके अलावा, जादवपुर स्थित एक सरकारी बैंक से चार लेनदेन में 31,100 रुपये अलग से निकाले गये हैं. एल्गिन रोड स्थित एक सरकारी बैंक से आठ लेनदेन में एक लाख 29, हजार 800 रुपये तथा जोधपुर पार्क स्थित एक सरकारी बैंक से 6,000 रुपये निकाले गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है