कोलकाता. आरजी कर कांड की मृतका की मां को रविवार दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह एंबुलेंस से घर के लिए रवाना हुई. उनके साथ मृतका के पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी थे. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. माथे की चोट की सूजन कम हुई है. उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार पीड़िता की मां को बाद में एक न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेने के लिए कहा गया है. शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान लाठीचार्ज में उनके माथे व पीठ पर चोट आयी थी. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है. रविवार सुबह मृतका के पिता ने कहा कि राज्य सरकार के ””””दबाव”””” के कारण सरकारी अस्पताल के अधिकारी मरीज को भर्ती लेने से से इनकार कर दिया था. हालांकि अभी तक अस्पताल अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है. पीड़िता के पिता ने कहा कि वह रविवार दोपहर अपनी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी कर घर ले गये. उन्होंने कहा : डॉक्टरों ने हमें मोटे तौर पर बताया है कि मरीज ””खतरे से बाहर”” है. इसलिए हमने छुट्टी करा ली. डॉक्टर हमेशा हमारे संपर्क में हैं. इलाज में कोई कठिनाई नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

