सीवी आनंद बोस ने केरल का ही मतदाता रहने की जतायी इच्छा कोलकाता. एसआइआर प्रकिया के तहत राज्यपाल सीवी आनंद बोस के नाम से गणना फॉर्म जारी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल अपने जन्म स्थान केरल के कोट्टायम जिले के मतदाता बने रहना चाहते हैं. यही वजह है कि राज्यपाल के नाम से गणना फॉर्म जारी नहीं हुआ है. बता दें कि, राज्यपाल राज्य के पहले नागरिक होते हैं. बतौर राज्यपाल वह संबंधित राज्य के मतदाता हो सकते हैं, लेकिन लोक भवन (राजभवन) की तरफ से आयोग के पास आवेदन नहीं किया गया है. हालांकि इसके पहले पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस राज्य के नागरिक बने थे और उन्होंने मतदान भी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

