हावड़ा : एनआरसी के समर्थन और विरोध को लेकर जहां पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं अब इसके समर्थन में हावड़ा जिले का एक नवदंपती उतरा है. जब दोनों के जीवन में एक दूजे के लिए जीने मरने की कसम खाने का वक्त था तब दोनों ने देवताओं को साक्षी मान कर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन जीवन भर करने की कसम खायी.
इतना ही नहीं शादी का कार्ड और खाने के मेनू में भी एनआरसी के समर्थन में नारे छपवा कर लोगों को जागरूक करने की पहल की. कार्ड में लिखा ‘आमार देश, आमार माटी, मानबो नागो अनुप्रवेश’ (मेरा देश, मेरी मिट्टी, नहीं मानेंगे घुसपैठ).
शुक्रवार को हावड़ा के बागनान विधानसभा के नुनटिया बाजार इलाके में एक शादी मंडप में यह नजारा देखने को मिला. अपनी तरह की इस अनोखी शादी को देखने के लिए वह लोग भी पहुंचे, जिन्हें कार्ड नहीं मिला था. दूल्हे का नाम प्रदीप दास जबकि दुल्हन का नाम नैना दास है. दोनों ही बागनान इलाके के रहनेवाले हैं. प्रदीप व नैना, काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और शुक्रवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ एक दूजे के हो गये.
इस दौरान शादी में आम लोगों के साथ प्रदेश भाजपा आइटी सेल के प्रभारी व हावड़ा जिला (ग्रामीण) के पूर्व अध्यक्ष अनुपम मल्लिक, जिला एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष रजनी दास और मंडल उपाध्यक्ष अरिंदम मल्लिक भी शामिल. इस दौरान दूल्हे प्रदीप दास ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन में शादी सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. इस समय की हर बात जीवन भर याद रहती है.
मेरा प्यार मेरी पत्नी है और पत्नी का प्यार मैं हूं लेकिन हम दोनों का प्यार हमारा देश है. ऐसे में हमने देश के नागरिकों के भले के लिए लाये गये नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन अपनी शादी के माध्यम से करने का सोचा. इस दौरान प्रदेश भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अनुपम मल्लिक ने बताया कि युवाओं का देश के प्रति भी कर्तव्य है. सीएए का समर्थन करने का यह तरीका दर्शाता है कि वह दोनों पति-पत्नी देश को कितना प्रेम करते हैं.