कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई. 30 नंबर वार्ड के मध्यपाड़ा इलाके में एक बंद कमरे से पिता और उसके नाबालिग बेटे के फंदे से लटकते शव बरामद किये गये. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बाप्पा नस्कर (40) और उसके 14 वर्षीय बेटे रूपम नस्कर के रूप में हुई है. बाप्पा पेशे से वाहन चालक था और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार को काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं होने पर शक हुआ. सूचना मिलने पर महेशतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे को खोलकर पिता और बेटे के शव बरामद किये. दोनों को तुरंत बेहला विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि बाप्पा की पत्नी के कथित अवैध संबंधों को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसी कारण कुछ महीने पहले पत्नी मायके चली गयी थी. परिवार को आशंका है कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते बाप्पा ने पहले नाबालिग बेटे की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक और उसके बेटे की मौत के सटीक कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

