कोलकाता. आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना चाहती है. इसलिए पार्टी ने अब पुराने नेताओं को भी सक्रिय करने की योजना बनायी है. इससे पहले भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने कई पुराने नेताओं को लेकर बैठक की थी, जिनके पास अभी पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं है. बताया गया है कि उक्त बैठक में करीब 50-60 पुराने नेताओं को बुलाया गया था. बताया गया है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जिन पुराने चेहरों के पास कोई पद या जिम्मेदारी नहीं है, उन्हें एक्टिव करने के लिए 25 दिसंबर को कोलकाता में एक खास मीटिंग बुलायी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिलीप घोष से लेकर अन्य पुराने नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनके पास पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर को इन सभी को मौजूदा प्रदेश भाजपा के पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक के लिए प्रताप बनर्जी, राजू बनर्जी, सायंतन बसु जैसे नेता भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं. यह बैठक नेशनल लाइब्रेरी स्थित ऑडिटोरियम में होगी, जिसमें राज्य स्तर के साथ-साथ केंद्रीय स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

