26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट, पूर्व सीटू नेता अरेस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा से सीटू के पूर्व नेता मीर कासिम शेख को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन पर राज्य विरोधी और उकसावे वाली बातें लिखने का आरोप है. पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

कल्याणी.

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा से सीटू के पूर्व नेता मीर कासिम शेख को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन पर राज्य विरोधी और उकसावे वाली बातें लिखने का आरोप है. पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

नक्काशीपाड़ा थाना अंतर्गत बेथुयाडहरी के खिदिरपुर उत्तरपाड़ा निवासी मीर कासिम शेख ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था—””यदि तीन देशों को विश्व के मानचित्र से मिटा दिया जाये तो विश्व में शांति आ जायेगी. ” पोस्ट में अन्य आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई थीं. यह पोस्ट भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष और कश्मीर के हालात को लेकर की गई थी.

स्थानीय नागरिकों ने दर्ज करायी शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग

इस संबंध में बेथुयाडहरी अस्पतालपाड़ा निवासी अर्पण विश्वास ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. उनके साथ इलाके के कई नागरिक भी थाने पहुंचे और मांग की कि इस तरह के राज्यविरोधी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं सीटू नक्काशीपाड़ा उत्तर समिति के सचिव रज्जाक अहमद ने कहा कि जो लोग देश विरोधी पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों. उन्होंने साफ किया कि मीर कासिम शेख संगठन से बाहर का व्यक्ति है और वे लंबे समय से उसके संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ””ऐसे लोग मानसिक रूप से अस्थिर लगते हैं. इन्हें उखाड़ फेंकना जरूरी है.””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel